The Lallantop
Advertisement

सेहतः फैटी लिवर के हर ग्रेड में क्या होता है, जान लीजिए

Fatty Liver के तीन ग्रेड होते हैं.

16 अक्तूबर 2024 (Updated: 16 अक्तूबर 2024, 13:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

फैटी लिवर यानी जब लिवर में फैट की मात्रा बढ़ जाए. हालांकि ये मात्रा एक दिन में नहीं बढ़ती. धीरे-धीरे बढ़ती है. फैट बढ़ने के साथ ही, लिवर में सूजन भी होने लगती है. इससे लिवर फेल होने का खतरा रहता है. कैंसर की तरह ही फैटी लिवर के भी स्टेज होते हैं. बस इन्हें स्टेज नहीं, ग्रेड कहा जाता है. सेहत के इस एपिसोड में हम फैटी लिवर के ग्रेड्स पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि फैटी लिवर के कितने ग्रेड होते हैं. हर ग्रेड का मतलब क्या है. और, इनका इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, X-Ray, MRI और CT Scan में फर्क क्या है? दूसरी, अनार खाने के फायदे क्या हैं? वीडियो देखें. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement