फैटी लिवर यानी जब लिवर में फैट की मात्रा बढ़ जाए. हालांकि ये मात्रा एक दिन मेंनहीं बढ़ती. धीरे-धीरे बढ़ती है. फैट बढ़ने के साथ ही, लिवर में सूजन भी होने लगतीहै. इससे लिवर फेल होने का खतरा रहता है. कैंसर की तरह ही फैटी लिवर के भी स्टेजहोते हैं. बस इन्हें स्टेज नहीं, ग्रेड कहा जाता है. सेहत के इस एपिसोड में हम फैटीलिवर के ग्रेड्स पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि फैटी लिवर के कितने ग्रेडहोते हैं. हर ग्रेड का मतलब क्या है. और, इनका इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दोबातें और पता करेंगे. पहली, X-Ray, MRI और CT Scan में फर्क क्या है? दूसरी, अनारखाने के फायदे क्या हैं? वीडियो देखें.