सेहतः क्या Brushing की जगह ले सकता है Mouthwash? इसके इस्तेमाल का सही तरीका जानिए
माउथवॉश एक लिक्विड होता है, जिसे मुंह में घुमा-घुमाकर कुल्ला किया जाता है.
मुंह से बदबू आना. दांतों में कीड़े लग जाना. मसूड़ों में सूजन आ जाना. दांत पीले पड़ जाना. ये मुंह से जुड़ी कुछ बहुत ही आम दिक्कतें हैं. क्या इन सारी दिक्कतों का इलाज माउथवॉश है? माउथवॉश एक लिक्विड है, जिसे मुंह में घुमा-घुमाकर कुल्ला किया जाता है. इसे कई लोग इस्तेमाल करते हैं. माना जाता है कि माउथवॉश मुंह से जुड़ी इन दिक्कतों से छुटकारा दिला सकता है. पर क्या वाकई ये काम करता है? या ये सिर्फ़ हवाबाज़ी है? ये सेहत के इस स्पेशल एपिसोड में पता करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि माउथवॉश इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है. बाज़ार में अलग-अलग तरह के माउथवॉश बिकते हैं, उनमें से कौन-सा इस्तेमाल करना चाहिए. क्या माउथवॉश ज़्यादा इस्तेमाल करने का कोई नुकसान भी है. और, क्या माउथवॉश ब्रशिंग की जगह ले सकता है. ऐसे ही बहुत सारे सवालों के जवाब जानने के लिए वीडियो देखें.