सेहत: क्या वाकई असरदार हैं विटामिन पैच?
विटामिन पैच छोटे-छोटे चिपकाने वाले पैचेज़ होते हैं. इन्हें बांह के ऊपरी हिस्से या कमर पर लगा सकते हैं.
आजकल मार्केट में विटामिन पैच खूब मिल रहे हैं. इन्हें बैंडेज की तरह स्किन पर लगाना होता है. फिर इनसे ज़रूरी विटामिन्स आपके शरीर में रिलीज़ होने लगते हैं. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि विटामिन पैच क्या होते हैं. ये कैसे काम करते हैं. क्या विटामिन पैच असरदार हैं. क्या इन्हें इस्तेमाल करने का कोई नुकसान भी है. और, विटामिन पैच इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें. वीडियो देखें.