आजकल मार्केट में विटामिन पैच खूब मिल रहे हैं. इन्हें बैंडेज की तरह स्किन परलगाना होता है. फिर इनसे ज़रूरी विटामिन्स आपके शरीर में रिलीज़ होने लगते हैं.सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि विटामिन पैच क्या होते हैं. ये कैसे कामकरते हैं. क्या विटामिन पैच असरदार हैं. क्या इन्हें इस्तेमाल करने का कोई नुकसानभी है. और, विटामिन पैच इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें. वीडियो देखें.