सेहत: बलगम का रंग बदल गया? जानिए, बदला रंग क्या बताता है?
अगर खांसी के साथ बलगम बाहर आ रहा है, तो इसका मतलब है कि शरीर रेस्पिरेटरी सिस्टम में मौजदू किसी बैक्टीरिया, वायरस या जलन पैदा करने वाले कणों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है.
सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि बलगम क्यों बनता है? अगर बलगम सफ़ेद, मटमैला, पीला, भूरा, लाल, गुलाबी या किसी दूसरे रंग का हो गया है तो ये किस ओर इशारा है? इससे इतर, दो बातें और पता करिए. पहली, कॉपर या स्टील: अच्छी सेहत के लिए पानी किस बोतल में रखें? दूसरी, ग्रीन टी या ब्लैक कॉफ़ी, किससे होता है ज़्यादा वेट लॉस? वीडियो देखें.
Advertisement