The Lallantop
Advertisement

सेहतः क्या स्टेंट, बाईपास से खतरनाक है ओपन हार्ट सर्जरी?

Open Heart Surgery में हार्ट को रोककर उसके अंदर काम किया जाता है.

2 सितंबर 2024 (Published: 13:38 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

ओपन हार्ट सर्जरी. आपने इसका नाम ज़रूर सुना होगा. फिर सोचा भी होगा कि क्या वाकई इस सर्जरी में दिल खोल कर रख दिया जाता है? इसे दिल की सबसे रिस्की सर्जरी माना जाता है. दरअसल, इस सर्जरी में दिल की धड़कनें रोक दी जाती हैं. अरे, डरने की ज़रूरत नहीं है. दिल को ज़िंदा रखने का पूरा इंतज़ाम होता है. सेहत के इस एपिसोड में हम ओपन हार्ट सर्जरी पर डिटेल में बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि ओपन हार्ट सर्जरी क्या होती है, इसकी ज़रूरत कब पड़ती है. ओपन हार्ट सर्जरी कैसे की जाती है और, दिल की बाकी सर्जरी, जैसे स्टेंट और बाईपास से, इलाज के मामले में ओपन हार्ट सर्जरी कितनी अलग है. साथ ही, दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, नींद की 4 स्टेजेस में क्या होता है? दूसरा, दूध पर A1, A2 लेबल का क्या मतलब है? वीडियो देखें. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement