सेहतः Hair Loss हो गया, अब बालों के दोबारा आने का कितना चांस है?
हेयर लॉस के बाद बाल वापस आ सकते हैं. लेकिन, इसके लिए पहले हेयर लॉस की वजहें जाननी होंगी.
Advertisement
बालों के झड़ने से परेशान लोग दुखी न हो. आपके बाल वापस आ सकते हैं. लेकिन, कैसे? ये सेहत के इस एपिसोड में समझेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि क्या ज़्यादा हेयर लॉस के बाद बाल दोबारा आ सकते हैं. नए बालों की ग्रोथ के लिए क्या करना चाहिए. बालों को दोबारा आने में कितना समय लगेगा. और, नए बालों को मज़बूत बनाने के लिए क्या चीज़ें खाएं या लगाएं. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहला, क्या उम्र के साथ पास की नज़र ठीक हो जाती है? दूसरा, डाइट से जुड़े ये 5 आम मिथक कहीं आप भी सच तो नहीं मानते? वीडियो देखें.