सेहतः ज़हरीली हवा से ज़िंदगी के कितने साल कम हो रहे?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ख़राब हवा ज़िंदगी के 5 साल लील रही है.
Advertisement
एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स रिपोर्ट: 2024 के मुताबिक, भारत की हवा इतनी खराब है कि ये आपकी जि़ंदगी के 5 साल कम कर रही है. लेकिन क्यों, ये हम सेहत के इस एपिसोड में डिटेल में जानेंगे. डॉक्टर्स से ये भी समझेंगे कि प्रदूषण में रहने से शरीर के अलग-अलग अंगों को क्या नुकसान पहुंचता है. और, इससे बचाव कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, क्या ब्रेस्ट कैंसर दोबारा हो सकता है? दूसरी, क्या पेट ख़राब होने पर खाना नहीं खाना चाहिए? वीडियो देखें.