सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे 5 उन टेस्ट्स के बारे में, जो हेल्दीरहने के लिए आपको 40 पार करने से पहले करवाने चाहिए. साथ ही ये भी जानेंगे कि येटेस्ट क्यों करवाने चाहिए और इन्हें कराने में कितना खर्चा आता है. इससे इतर, दोबातें और पता करेंगे. पहली, ठीक होने के बाद दोबारा क्यों हो जाता है कैंसर? अभीहाल ही में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर होगया है. दूसरी, क्या मैदा आंतों में चिपक सकता है? वीडियो देखें.