सेहतः अपने साथ और कितनी बीमारियां लेकर आती है डायबिटीज़? डॉक्टर ने बताया
डायबिटीज़ नर्वस सिस्टम, दिल, खून की नलियों, आंतों, लिवर, किडनी, यूरिनरी ब्लैडर, सेक्शुअल ऑर्गन्स, हड्डियों, मांसपेशियों और स्किन सब पर असर डालती है
Advertisement
सेहत के इस स्पेशल एपिसोड में डॉक्टर्स से जानिए कि डायबिटीज़ को कंट्रोल में करना क्यों ज़रूरी है. डायबिटीज़ अपने साथ और कौन-सी बीमारियां लेकर आती है. इससे दिल, किडनी, स्किन और आंखों को क्या नुकसान पहुंचता है. इस नुकसान से कैसे बचा जाए. और, अगर डायबिटीज़ का इलाज न लिया जाए तो क्या होता है. साथ ही जानिए, डायबिटीज़ कंट्रोल करने के घरेलू नुस्खे. वीडियो देखें.