The Lallantop
Advertisement

सेहतः क्या है बक्कल फैट रिमूवल, जिसमें गालों से हटाई जाती है चर्बी

बक्कल शब्द का मतलब गाल होता है. बक्कल फैट यानी गाल के अंदर मौजूद चर्बी.

20 दिसंबर 2024 (Published: 12:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

कई लोग अपने चेहरे से फैट हटाना चाहते हैं. अपने चबी चीक्स को पतला करना चाहते हैं. ऐसे में वो सहारा लेते हैं, बक्कल फैट रिमूवल का. इसमें गालों से फैट को बाहर निकाला जाता है. वैसे, किसी के धंसे हुए गाल हों, तो उनमें फैट डाला भी जा सकता है. ये दोनों तरह से ही होती है. सेहत के इस एपिसोड में हम बात करेंगे बक्कल फैट रिमूवल के बारे में. डॉक्टर से जानेंगे, बक्कल फैट रिमूवल क्या है. ये कैसे किया जाता है. और, बक्कल फैट रिमूवल के साइड इफेक्ट्स क्या हैं. इससे इतर, दो बातें और पता करिए. पहली, हाई हील्स पहनने के नुकसान क्या हैं? दूसरी, सर्दियों में अमरूद खाने के फायदे क्या हैं? वीडियो देखें.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement