देश के लाखों लोग नहीं जानते, उन्हें डायबिटीज़ और हाई बीपी हो रखा है! नई रिपोर्ट में खुलासा
World Health Day पर Apollo Hospitals ने Health Of The Nation 2025 Report जारी की. इस रिपोर्ट से कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में करीब 10 लाख लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया था. ये संख्या 2024 में बढ़कर 25 लाख हो गई. चेकअप कराने वाले 26% लोग हाई बीपी और 23% लोग डायबिटीज़ से ग्रस्त पाए गए. जबकि उनमें इन बीमारियों से जुड़ा कोई लक्षण नहीं था.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: सेहत: 40 पार हो चुके हैं? तुरंत ये 5 टेस्ट करा लें