The Lallantop
X
Advertisement

पड़ताल: फिटकरी का पानी पीने से कोरोनावायरस नहीं मरेगा, उल्टा दिक्कत हो सकती है

अख़बार की कटिंग वायरल कर दावा, 'बिहार के कई लोग इससे ठीक हुए.'

Advertisement
Img The Lallantop
दावा- फिटकरी का पानी पीने से कोरोना संक्रमण ठीक हो जाता है. (सांकेतिक फ़ोटो- PTI)
pic
ओम
1 मई 2021 (Updated: 2 मई 2021, 10:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर अख़बार की एक कटिंग वायरल है. कटिंग में छपी ख़बर की हेडिंग है-
"फिटकरी के पानी से स्वस्थ हो रहे कोरोना संक्रमित"
ख़बर के मुताबिक़ बिहार के बेतिया की योग शिक्षिका व्यंजना आनंद का दावा है कि फिटकरी का पानी पीने और उस पानी को नाक में डालने से गले में खराश और सांस संबंधी परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही वो लौंग और तुलसी के पत्ते का काढ़ा पीने के लिए भी कह रही हैं. दावा कर रही हैं कि इससे बुखार उतर जाएगा. ख़बर में कई लोग दावा कर रहे हैं कि वो कोरोना संक्रमित थे और फिटकरी का पानी पीने से वो ठीक हो गए.
लोग अख़बार की इस कटिंग को फेसबुक
, ट्विटर
और वॉट्सऐप पर खूब शेयर कर रहे हैं. (आर्काइव
) (आर्काइव
)
Chiranjan Prasad Fb
चितरंजन प्रसाद गुप्ता का फेसबुक पोस्ट
.

 
Rajendra Shukla Tweet
ट्विटर यूजर राजेन्द्र शुक्ला का ट्वीट.


 
Whatsapp Forward
वायरल कटिंग वॉट्सऐप पर भी तेजी से फॉरवर्ड किया जा रहा है.

पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में फिटकरी के पानी से कोरोना संक्रमण ठीक होने का दावा गलत निकला. विशेषज्ञों ने बताया कि फिटकरी एंटी-वायरल जरूर है, लेकिन इससे कोरोना ठीक होने का दावा गलत है, ऐसा कोई शोध अब तक नहीं हुआ है.
हमने वायरल ख़बर में फिटकरी से कोरोना ठीक करने का दावा कर रहीं योग शिक्षका व्यंजना आनंद से बात की. उन्होंने 'दी लल्लनटॉप' को बताया-
"पहले मैंने इसे अपने घर में प्रयोग किया. हमें ज़ुकाम था और हमने फिटकरी का पानी पिया और उसे पानी को नाक में भी डाला. इससे 3-4 दिन में ही जुकाम ठीक हो गया. इससे शरीर के अंदर की सफाई हो जाती है और वायरस बाहर निकला जाता है. फिर हमने कई लोगों को ये उपाय बताया और इससे लोग ठीक होने लगें. इसके बाद मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस बारे में बताना शुरू किया. कई लोगों ने इस उपाय से कोविड से ठीक होने की बात कही है."
हालांकि जब 'दी लल्लनटॉप' ने जब उनसे पूछा कि क्या आपने अपना कोविड टेस्ट करवाया था. तब व्यंजना आनंद ने कहा नहीं उन्हें बस कोरोना के लक्षण थे उन्होंने टेस्ट नहीं करवाया था. यानी व्यंजना दावा तो कर रही हैं कोरोना ठीक होने का. लेकिन वो खुद कभी संक्रमित थीं भी या नहीं, ये उन्हें भी पुख़्ता नहीं है.
आयुर्वेद में फिटकरी के उपयोग को समझने के लिए हमने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयुर्वेद विभाग के कार्यवाहक डीन प्रोफेसर कमल नयन द्विवेदी से बात की. उन्होंने हमें बताया-
"फिटकरी में एंटी-वायरल तत्व होते हैं. ये वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित है. सरसों के तेल और कपूर में भी एंटी-वायरल तत्व होते हैं. लेकिन फिटकरी का पानी पीने से कोरोना ठीक होने का दावा उचित नहीं है. आयुर्वेद के अंदर अभी इस तरह की कोई रिसर्च अब तक नहीं हुई है. हालांकि कई वैक्सीन में फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ठीक करने का कोई इलाज अब तक आयुर्वेद में नहीं है. बचाव के तौर पर इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए हमलोग काढ़ा और कई तरह की दवाओं का प्रयोग करते हैं. लेकिन ये सिर्फ बचाव के उपाय हैं,कोरोना का उपचार नहीं है."
क्या फिटकरी का पानी पीने से नुकसान हो सकता है?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने AIIMS दिल्ली में फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. डी.एस. आर्या से बात की. उन्होंने हमें बताया-
"कोई अगर अधिक मात्रा में फिटकरी का पानी पी ले तो उसे डायरिया और वॉमिटिंग जैसी परेशानियां हो सकती है. फिटकरी का एलोपैथी में कोई डायरेक्ट यूज नहीं है. कई वैक्सीन्स में इसका इस्तेमाल जरूर होता है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप इसे सीधे लेना शुरू कर दें. कोरोना के लक्षण महसूस होने पर अपना टेस्ट करवाएं और कोविड के इलाज के लिए सरकारी गाइडलाइंस का ही पालन करें. मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साफ सफाई का ध्यान रखें. इस तरह के अफवाहों पर ध्यान देकर हम अपना और दूसरों का भी नुकसान कर सकते हैं."
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय
 ने इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए काली मिर्च और अदरक का प्रयोग करने का सुझाव दिया है. आयुष मंत्रालय ने इम्युनिटी बढ़ाने के कई और भी उपाय बताए हैं. इन घरेलू उपायों को देश के प्रसिद्ध वैद्यों की राय से तैयार किया गया है. इसमें साफ़ तौर पर लिखा है इन उपायों से आपकी इम्युनिटी बढ़ सकती है, लेकिन ये कोरोना के इलाज़ का दावा नहीं करती हैं. (आर्काइव लिंक
) नतीजा हमारी पड़ताल में फिटकरी का पानी पीने से कोरोना ठीक होने का दावा गलत निकला. आयुर्वेद के विशेषज्ञ ने हमें बताया कि इस तरह की रिसर्च अब तक आयुर्वेद में नहीं हुई है. फिटकरी में एंटी वायरल तत्त्व हैं लेकिन इससे कोरोना ठीक होने का दावा गलत है. AIIMS के विशेषज्ञ डॉक्टर के मुताबिक अधिक मात्रा में अगर फिटकरी का पानी पी लेते हैं तो इससे नुकसान हो सकता है. इस तरह के अफ़वाहों पर भरोसा करना ख़तरनाक हो सकता है.
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement