The Lallantop
X
Advertisement

पड़ताल: BJP नेताओं ने चीन के एयरपोर्ट की फोटो को नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का बताया

सोशल मीडिया पर चीन के एयरपोर्ट की फोटो वायरल है.

Advertisement
Noida Airport
वायरल तस्वीर को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया.
pic
अंशुल सिंह
25 नवंबर 2021 (Updated: 31 मई 2022, 18:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा

सोशल मीडिया पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में एक दावा तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे में एक पोस्टर है, जिसमें एक बड़ी-सी बिल्डिंग के ड्रोन व्यू की फोटो है.
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए एक वीडियो ट्वीट
किया. वीडियो की शुरुआत में वायरल तस्वीर देखी जा सकती है, ( आर्काइव
)

यूपी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वायरल पोस्टर ट्वीट कर
कैप्शन दिया, ( आर्काइव

 



इसके अलावा अन्य बीजेपी नेताओं
और सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल पोस्टर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मॉडल से जोड़ा है.

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. वायरल पोस्टर में दिख रही तस्वीर चीन में बीजिंग के दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है.
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया. वायरल तस्वीर NDTV पर 14 अप्रैल 2019 को छपे एक आर्टिकल
में मिली. NDTV के मुताबिक, वायरल तस्वीर चीन के बीजिंग शहर में दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है.
NDTV की खबर से क्लू लेकर हमने इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. सर्च से दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संबंधित BBC की 25 सितंबर 2019 को छपी एक रिपोर्ट
मिली. BBC के मुताबिक, वायरल तस्वीर में दिख रही इमारत बीजिंग का दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जिसका डिजाइन स्टारफिश जैसा है.
रिपोर्ट में बताया गया कि 7 लाख स्क्वायर मीटर में फैला ये एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि इसमें फुटबॉल के 98 मैदान बनाए जा सकते हैं.
चीनी टीवी चैनल CGTN ने बीजिंग दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक डॉक्यूमेंट्री
भी तैयार की है. यूट्यूब पर उपलब्ध इस डॉक्यूमेंट्री के 24 मिनट 15वें सेकेंड पर दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टारफिश डिजाइन को देखा जा सकता है.


इसके अलावा shutterstock पर
बीजिंग के एयरपोर्ट की कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं जो वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती हैं.
शटरस्टॉक पर उपलब्ध निर्माणाधीन बीजिंग-डैक्सिंग एयरपोर्ट की तस्वीर.
शटरस्टॉक पर उपलब्ध निर्माणाधीन बीजिंग-डैक्सिंग एयरपोर्ट की तस्वीर. साल 2018. साभार- शटरस्टॉक.


हमने भी 26 सितंबर 2019 को चीन के दाक्सिंग एयरपोर्ट के बारे में खबर
की थी.

नतीजा

'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. वायरल तस्वीर का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोई लेना-देना नहीं है. वायरल तस्वीर चीन में बीजिंग दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है, जो दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में से एक है. हालांकि फोटो शेयर करते समय बीजेपी के कुछ नेताओं ने फोटो पर ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन लिखा लेकिन असल में ये कोई ग्राफिक्स नहीं है. ये एक एयरपोर्ट की फोटो है जो चीन में मौजूद है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.


 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement