Shahrukh Khan को कई नॉमिनेशन के बावजूद एक भी Filmfare award नहीं मिला, फैन्स ये वीडियो ढूंढ लाए
Filmfare Awards 2024 से Shah Rukh Khan के फैन्स नाराज़ हैं.
Filmfare Awards 2024 से Shah Rukh Khan के फैन्स नाराज़ हैं. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की अलग- अलग कैटेगरीज़ में Pathaan, Jawan और Dunki को नॉमिनेशन मिले थे. शाहरुख की इन तीन फिल्मों ने खूब पैसा भी फोड़ा. लेकिन इनमें किए काम के लिए शाहरुख को कोई फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिला. रिवीजन करा देते हैं. Animal के लिए Ranbir Kapoor ने बेस्ट एक्टर की फिल्मफेयर ट्रॉफी जीती. बेस्ट फिल्म का खिताब 12th Fail को मिला. सूची लंबी थी, लेकिन शाहरुख खान का नाम नहीं था. इस बात से खफा होकर उनके फैन्स सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो चला रहे हैं. वहां शाहरुख कहते हैं- “अवॉर्ड्स मुझे डिज़र्व नहीं करते.” देखिए वीडियो.