दी सिनेमा शो: Ajay Devgn की Maidaan के बाद मुंबई का मशहूर सिनेमाघर क्यों बंद हो गया?
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Bade Miyan Chhote Miyan और Maidaan की खराब परफॉरमेंस की वजह से मुंबई का चर्चित गैलेक्सी थिएटर बंद हो गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि गुरुवार तक गैलेक्सी में 'मैदान' लगी हुई थी मगर लोग नहीं आ रहे थे. जिसकी वजह से 19 अप्रैल से थिएटर को बंद कर दिया गया.
24 अप्रैल 2024 (Published: 19:25 IST)