यूट्यूबर्स एल्विश यादव और मैक्सटर्न के विवाद में अब एक नया एंगल आ गया है.एल्विश और मैक्सटर्न के बीच लड़ाई हुई. मारपीट हुई. कुछ ही घंटों के भीतर सुलह होगई. अब ये दोनों एक म्यूजि़क वीडियो 'राव साहब रोलिंग' में साथ नज़र आ रहे हैं.इसमें माहिरा शर्मा भी हैं. देखिए वीडियो.