Aashiqui 3 में Kartik Aaryan के साथ होंगी Triptii Dimir, Animal के बाद तृप्ति की भयंकर डिमांड
अब पता चला है कि 'आशिकी 3' में Triptii Dimri को कास्ट कर लिया गया है.
Advertisement
सितंबर 2022 में Aashiqui 3 अनाउंस हुई थी. तभी बताया गया था कि फिल्म में Kartik Aaryan लीड रोल करेंगे. उसके बाद से फिल्म को लेकर कोई सुगबुगाहट आनी बंद हो गई. पब्लिक गेस करती रही कि फिल्म में कार्तिक के अपोज़िट किस हीरोइन को कास्ट किया जाएगा. तारा सुतारिया से लेकर दीपिका पादुकोण और कृति सैनन तक के नाम उछले. मगर मेकर्स ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया. अब पता चला है कि 'आशिकी 3' में Triptii Dimri को कास्ट कर लिया गया है. देखिए वीडियो.