उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन को अप्रत्याशित जीत मिली है. सारे एग्जिट पोल्स कोधता बताते हुए यूपी की जनता ने 'यूपी के दो लड़कों की जोड़ी' को जनादेश दिया. सपाको 37 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं. अब इस अबूझ नतीजे के मायने खोजे जा रहे हैं,वजह तलाशी जा रही हैं. अलग-अलग थ्योरी हैं. सपा का टिकट बंटवारा, लोकल डिस्कनेक्ट,जातीय समीकरण. लेकिन गिनवाने वाले एक और फैक्टर बता रहे हैं, 'संविधान फैक्टर'. याकहें, 'संविधान बचाओ फैक्टर'. कितना असरदार रहा ‘संविधान फैक्टर’? जानिए इस वीडियोमें.