ना सीएम चेहरा, ना हिंदुत्व का शोर... फिर 27 साल बाद दिल्ली के दिल में कैसे बसी BJP?
Delhi Elections Results: इस दिल्ली चुनाव में BJP बिना सीेएम चेहरे के उतरी थी. आम आदमी पार्टी ने इसे अपना एक बड़ा हथियार बनाया था. पार्टी ने अपेक्षाकृत पहले ही अपने उम्मीदवारों का एलान कर कैंपेन शुरू कर दिया था. पार्टी कह रही थी कि अगर BJP की सरकार बनी तो AAP की कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी. इस बीच BJP अपने हिसाब से AAP की दलीलों की काट निकाल रही थी.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: Delhi Election Results: केजरीवाल के चुनाव हारने से क्या पंजाब पर असर पड़ेगा?