एक दिन में 3 रुपये का शेयर ढाई लाख का हो गया, बाज़ार में ये कमाल आज तक नहीं हुआ
फ़र्ज़ कीजिए कि धनतेरस के अगले दिन एक सुबह आप उठे, अपने ट्रेडिंग ऐप में लॉग-इन करें और देखें कि लगभग भूला हुआ स्टॉक रातों-रात एवरेस्ट चढ़ गया है. यही कहानी है, एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स (Elcid Investments) की. फ़र्ज़ भर नहीं करना है. ऐसा वाक़ई हुआ है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: खर्चा पानी: क्या शेयर बाज़ार में हर्षद मेहता और केतन पारिख जैसे घोटाले की वापसी हो गई है?