01 Aug 2024
Author: Suryakant
यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर फैन्स का लेखा-जोखा पेश किया है. creators के सुपरफैन्स से लेकर प्रोफेशनल फैन्स से जुड़े दिलचस्प आंकड़े जारी किए गए हैं.
Image Credit: YouTube
Gen Z के लिए यूट्यूब ही उसका असल ठिकाना है. 93 फीसदी जनरेशन अपने पसंदीदा क्रिएटर का कॉन्टेन्ट हफ्ते में एक बार जरूर देखते हैं.
Image Credit: YouTube
87 फीसदी Gen Z अपने आपको किसी ना किसी क्रिएटर का जबरा फैन मानते हैं.
Image Credit: YouTube
यूट्यूब पर जहां 35 फीसदी लोग कैजुअल वाले फैन हैं, मतलब लाइक और कमेंट्स वाले तो 26 फीसदी अपने आपको बिग फैन मानते हैं.
Image Credit: YouTube
26 फीसदी हैं सुपरफैन मतलब अपने पसंदीदा क्रिएटर के वीडियो पर रीमेक्स बनाने वाले.
Image Credit: YouTube
13 फीसदी फैन्स अपने को एकदम प्रोफेशनल फैन मानते हैं. बोले तो क्रिएटर के वीडियो पर वीडियो गेम से लेकर ट्रेलर तक बनाने वाले.
Image Credit: YouTube
यूट्यूब के मुताबिक, अब फैन सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि बड़ी ताकत हैं. एक तरफ वो पुष्पा को कल्चर्र घटना में तब्दील कर देते हैं तो दूसरी तरफ इसके डांस के पीछे का साइंस भी बता देते हैं.
Image Credit: YouTube
यूट्यूब ने Fandom 2.0 से जुड़े कई दिलचस्प आंकड़े ब्लॉग पोस्ट के जरिए साझा किए हैं.
Image Credit: YouTube