01 Sep 2024
Author: Suryakant
यूट्यूब के सीईओ नील मोहन और सेलेब्रिटी शेफ Sanjyot Keer ने शॉर्ट्स वायरल करने का बढ़िया जुगाड़ बताया है.
Image Credit: Sanjyot Keer insta
शेफ Sanjyot Keer ने अपना शॉर्ट्स वायरल करने के लिए इस बार सीधे सीईओ नील मोहन के साथ collab किया. इतना ही नहीं, उनसे अपने किचन में काम भी करवा लिया.
Image Credit: YouTube
नील अपने हाईस्कूल के दिनों में लखनऊ में रहते थे. ऐसे में जाहिर सी बात है कि वहां का जायका उनकी पहली पसंद है.
Image Credit: YouTube
इसलिए मिस्टर मोहन और शेफ Sanjyot Keer ने मिलकर बनाई बास्केट चाट. लखनवी बास्केट चाट जिसे कई जगह टोकरी चाट भी कहा जाता है.
Image Credit: YouTube
नील मोहन ने शॉर्ट्स वायरल करवाने का pinky promise किया. इसके बाद बारी आई टोकरी भरने की. सबसे पहले टोकरी में डली छोटू सी आलू-टिक्की और उसके ऊपर दही भल्ला.
Image Credit: YouTube
मूंग दाल, पापड़ी, कचालू, लपेटू छोले और मीठे दही को मिलाकर हुआ बेस तैयार. इसके बाद बारी आई टोकरी सजाने की.
Image Credit: YouTube
धनिया पाउडर, लाल मिर्च, हरी और मीठी चटनी के साथ फ्रेश हरे धनिये ने मौज ला दी. लेकिन टेस्ट करते ही नील पलटी मार गए.
Image Credit: YouTube
चाट को चट करते ही नील को अपना चैनल खोलने का मन हो गया. पैसा ही पैसा नजर आने लगा. वो निकल लिए नोट गिनने. आप भी नील और Sanjyot का आइडिया अपना लीजिए. मौज पक्की है.
Image Credit: YouTube