YouTube और CHU CHU TV की जुगलबंदी

27 Mar 2025

Author: Ritika

YouTube अब कोई ऐप तो रहा नहीं. जीवन का हिस्सा ही समझ लीजिए. मनोरंजन से लेकर पढ़ाई-लिखाई भी इसी ऐप से हो रही है. 

YouTube

Image Credit: YouTube

गूगल का ये सबसे कामयाब बच्चा वैसे तो कॉन्टेन्ट को लेकर काफी काम करता है मगर इस बार का फोकस यूथ और बच्चे हैं. ऐप ने दुनिया जहान के दर्जन भर से ज्यादा क्रिएटर से हाथ मिलाया है.  

दर्जन भर क्रिएटर

Image Credit: Pexels

यूट्यूब Youth Digital Wellbeing प्रोग्राम लेकर आया है. ऐप की ये पहल उसकी सबसे टॉप प्रायोरिटी में से एक है. 

Youth Digital Wellbeing

Image Credit: Meta AI

इस प्रोग्राम का उद्देश्य सिर्फ यूथ ही नहीं हैं बल्कि YouTube Kids को भी इसमें शामिल किया गया है.

YouTube Kids 

Image Credit: Meta AI

यूट्यूब की इस मुहिम में Khan Academy से लेकर Wild brain और बच्चों का प्यारा CHU CHU TV भी शामिल है. 

CHU CHU TV

Image Credit: CHU CHU TV

यूट्यूब और CHU CHU TV मिलकर बच्चों के लिए और भी सेफ कॉन्टेन्ट बनाने पर काम करेंगे. प्ले बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा दिया जाएगा.

safe digital content

Image Credit: CHU CHU TV

दोनों ही प्लेटफॉर्म मिलकर इस बात पर काम करेंगे कि कैसे बच्चों को ऑनलाइन होने वाले नुकसान से बचाया जाए.  

online harms

Image Credit: Meta AI

प्रोडक्ट डिजाइन और कॉन्टेन्ट को लोकल बनाने पर काम होने वाला है. मतलब बच्चे की भाषा और कल्चर के हिसाब से कॉन्टेन्ट का प्रबंध होगा. 

प्रोडक्ट डिजाइन 

Image Credit: Pexels