Xiaomi 12 Pro 5G की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. फोन को करीब हफ्ते भर पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था.
Image: Xiaomi.comशाओमी 12 प्रो 5जी कंपनी का फ्लैगशिप हैंडसेट है. नए फोन का मुकाबला OnePlus 10 Pro और Samsung Galaxy S22 से होगा.
video: Xiaomi.comXiaomi 12 Pro 5G के 8GB रैम वाले बेस मॉडल की कीमत है 62,999 रुपये और 12GB रैम वाले मॉडल के लिए 66,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
Image: Xiaomi.comशाओमी 12 प्रो 5जी में 6.72 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो LTPO तकनीक पर काम करते हुए 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट ऑफर करता है.
Image: Xiaomi.comXiaomi 12 Pro 5G को ताकत मिलती है ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से. साथ में एड्रेनो 730 जीपीयू व 12GB तक LPDDR5 रैम हैं.
Image: Xiaomi.comशाओमी 12 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. साथ में 50-50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो शूटर भी हैं.
Image: Xiaomi.comसेल्फी के दीवानों के लिए Xiaomi 12 Pro 5G में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. रियर कैमरा से 8K क्वालिटी में वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है.
Image: Xiaomi.comशाओमी 12 प्रो 5जी में 4,600mAh की बैटरी मिलती है जो 120 वॉट शाओमी हाइपरचार्ज फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट की वायरलैस टर्बो चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Image: Xiaomi.com