टचस्क्रीन वाला किचन रोबोट

06 May 2024

Credit: Suryakant

वंडरशेफ ने Chef Magic के नाम से घर पर खाना पकाने के लिए रोबोट लॉन्च किया है.

Chef Magic

Credit: Wonderchef

शेफ मैजिक की कीमत 49,999 रुपये है और इसको वंडरशेफ की वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

कीमत

Credit: Wonderchef

Chef Magic में भारतीय खानों के साथ, वीगन, जैन, कॉन्टिनेंटल, थाई, चाईनीज़ , इटेलियन, मेक्सिकन रेसिपी बनाई जा सकती हैं.

रेसिपी

Credit: Wonderchef

शेफ मैजिक में शेफ संजीव कपूर द्वारा 200 से ज्यादा भारतीय और विदेशी व्यंजनों की रेसिपियां पहले से लोड की गई हैं. इसमें शाकाहारी, जैन, आयुर्वेदिक, मधुमेह और दिल के मरीजों के लिए भी विशेष रेसिपियां शामिल की गई हैं.

प्री -लोड रेसिपी

Credit: Wonderchef

Chef Magic एक वाईफाई कनेक्टेड डिवाइस है. यूजर्स हर हफ्ते ताज़ा रेसिपी डाउनलोड कर सकते हैं.

कनेक्टिविटी

Credit: Wonderchef

स्क्रीन पर रेसिपी चुनते ही मशीन बताएगी कि किस सामग्री को डालना है. वो सामग्री का वजन भी लेगी और फिर खुद ही सारी प्रक्रियाएं जैसे मिलाना, काटना, उबालना, भूनना, ब्लेंड करना आदि करेगी.

टचस्क्रीन

Credit: Wonderchef

शेफ मैजिक का मोबाइल ऐप भी है जिससे दूर से ही मशीन को कंट्रोल किया जा सकता है. आप रेसिपी चुन सकते हैं और बाकी का काम मशीन खुद करेगी. 

मोबाइल ऐप 

Credit: Wonderchef

शेफ मैजिक भारत के साथ विदेशी बाजारों में भी बेचा जाएगा. अमेरिका और कनाडा के लिए अलग वोल्टेज की मशीन भी बनाई गई है.

शेफ मैजिक 

Credit: Wonderchef