28 Mar 2025
Author: Ritika
ChatGPT का आर्ट फीचर Ghibli Style Image काफी पसंद किया जा रहा है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी Ghibli Style Image बनाकर पोस्ट कर रहे हैं.
Image Credit: AI
तस्वीरों को कार्टून जैसा बनाने वाले इस Ghibli स्टाइल फीचर को जापानी एनीमेशन स्टूडियो के फिल्म मेकर और स्टूडियो के को-मेकर Miyazaki Hayao ने तैयार किया था.
Image Credit: IMDb
Miyazaki Hayao जापानी एनिमे डायरेक्टर हैं. उनका जन्म जापान की राजधानी टोक्यो में 5 जनवरी 1941 को हुआ था.
Image Credit: IMDb
Miyazaki ने अपने करियर की शुरुआत studio Toei Douga के साथ की थी,जहां वे एनिमेटर थे. बाद में Miyazaki मांगा आर्टिस्ट भी बन गए थे.
Image Credit: IMDb
Miyazaki, Isao Takahata और Suzuki Toshio ने मिलकर 15 जून 1985 में Studio Ghibli शुरू किया था. ये कंपनी एनिमेशन वाली हाई-क्वालिटी फिल्म मेकिंग के लिए जानी जाती है.
Image Credit: IMDb
Miyazaki ने एक इंटरव्यू में AI-generated animation को बेइज्जती बताया था और कहा था कि मैं इस तकनीक(AI) को कभी भी अपने काम में शामिल नहीं करना चाहूंगा.
Image Credit: IMDb
हालांकि, ChatGPT के Ghibli स्टाइल इमेज इस्तेमाल पर Studio Ghibli ने कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया है.
Image Credit: AI
वहीं, ChatGPT का ये फीचर अभी सिर्फ प्रीमियम वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए हैं. फ्री यूजर्स के लिए इसे देरी से लॉन्च किया जाएगा.
Image Credit: AI