कौन हैं Hayao Miyazaki? 

28 Mar 2025

Author: Ritika

ChatGPT का आर्ट फीचर Ghibli Style Image काफी पसंद किया जा रहा है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी Ghibli Style Image बनाकर पोस्ट कर रहे हैं.

Ghibli Style Image

Image Credit: AI

तस्वीरों को कार्टून जैसा बनाने वाले इस Ghibli स्टाइल फीचर को जापानी एनीमेशन स्टूडियो के फिल्म मेकर और स्टूडियो के को-मेकर Miyazaki Hayao ने तैयार किया था.

Miyazaki Hayao

Image Credit: IMDb

Miyazaki Hayao जापानी एनिमे डायरेक्टर हैं. उनका जन्म जापान की राजधानी टोक्यो में 5 जनवरी 1941 को हुआ था.

एनिमे डायरेक्टर

Image Credit: IMDb

Miyazaki ने अपने करियर की शुरुआत studio Toei Douga के साथ की थी,जहां वे एनिमेटर थे. बाद में Miyazaki मांगा आर्टिस्ट भी बन गए थे.

मांगा आर्टिस्ट

Image Credit: IMDb

Miyazaki, Isao Takahata और Suzuki Toshio ने मिलकर 15 जून 1985 में Studio Ghibli शुरू किया था. ये कंपनी एनिमेशन वाली हाई-क्वालिटी फिल्म मेकिंग के लिए जानी जाती है.

Studio Ghibli

Image Credit: IMDb

Miyazaki ने एक इंटरव्यू में AI-generated animation को बेइज्जती बताया था और कहा था कि मैं इस तकनीक(AI) को कभी भी अपने काम में शामिल नहीं करना चाहूंगा.

Miyazaki इंटरव्यू

Image Credit: IMDb

हालांकि, ChatGPT के Ghibli स्टाइल इमेज इस्तेमाल पर Studio Ghibli ने कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया है.

ऑफिशियल कमेंट

Image Credit: AI

वहीं, ChatGPT का ये फीचर अभी सिर्फ प्रीमियम वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए हैं. फ्री यूजर्स के लिए इसे देरी से लॉन्च किया जाएगा.

फ्री यूजर्स

Image Credit: AI