WhatsApp कॉल में अब बेइज्जती नहीं होगी

08 Apr 2025

Author: Ritika

WhatsApp पर कॉल आया, आपने उठाया और इतने में ही पीछे से मम्मी आप पर चिल्लाने लगी और लो हो गई बेइज्जती.

WhatsApp

Image Credit: Pexels

इसके बाद म्यूट बटन दबाएं या फिर कुछ और बहाना बनाएं लेकिन सामने वाले ने तो सुन ही लिया की मम्मी ने कहा क्या. इसी बेइज्जती से बचाने का रास्ता अब Meta लेकर आया है.

Meta ने समेटा 

Image Credit: Pexels

पहले सुनाने का काम करने वाला Meta अब मरहम पट्टी के लिए तीन फीचर लेकर आया है. एक फीचर है कॉल उठाने से पहले ही म्यूट का बटन दिखना.

काम के फीचर 

Image Credit: Pexels

मतलब कि अब आप कॉल उठाने के बाद नहीं बल्कि कॉल उठाने से पहले ही म्यूट का बटन दबा सकते हैं. ये फीचर बीटा वर्जन में आ गया है तो जल्द ही आपके पास भी होगा.

म्यूट बटन

Image Credit: Pexels

एक फीचर है कैमरा कंट्रोलिंग का. यानी की आपको फोन का कैमरा ऑन रखना है या ऑफ. ये कॉल उठाने से पहले ही डिसाइड कर सकते हैं. ये फीचर ऐप के 2.25.10.16 बीटा वर्जन में मिलेगा.

कैमरा कंट्रोलिंग

Image Credit: Pexels

WhatsApp अब अपनी प्राइवेसी को लेकर भी काफी जागरूक हो रहा है. यानी इस समय आप किसी की डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं और व्यू वन्स वाली फोटो भी एक बार देख सकते हैं.

प्राइवेसी

Image Credit: Pexels

कुछ ऐसा ही फोटो सेव करने के साथ होगा. मतलब कि अगर आप किसी को अपनी फोटो भेजते हैं, तो आपके पास ऑप्शन होगा कि आप अपनी फोटो गैलरी में सेव करने दें या नहीं.

फोटो कंट्रोल

Image Credit: Pexels

यानी की अब आपको इंस्टाग्राम जैसे नहीं बल्कि कुछ 'हटके' और कमाल के फीचर्स WhatsApp पर मिलने वाले हैं. कुछ समय में ये सभी फीचर्स का इस्तेमाल आप कर पाएंगे.

इंस्टाग्राम 

Image Credit: Pexels