Date: Aug 18, 2023

By Suryakant

साल 2023 में वॉट्सऐप के नए फीचर्स

साल 2023 में वॉट्सऐप के नए फीचर्स

एचडी फोटो

इस साल वॉट्सऐप ने जैसे फीचर्स की झड़ी लगा रखी है. सबसे नया है एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर कर पाना.  

दो क्वालिटी

नए अपडेट के साथ यूजर्स को स्टेंडर्ड क्वालिटी के साथ एचडी में भी फोटो शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा.

साइलेंट कॉलर्स

स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए वॉट्सऐप ने अनजान नंबर्स को खुद से साइलेंट करने का फीचर दिया है.

स्क्रीन शेयर

जूम और गूगल मीट की लीग में शामिल होने के लिए वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल्स के दौरान स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन लाया है. 

मल्टीपल अकाउंट

दो मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने वालों की परेशानी दूर करने के लिए ऐप मल्टीपल अकाउंट फीचर लेकर आया है.

मैसेज रिएक्शन

ऐप ने मैसेज रिएक्शन में कई सारी इमोजी को लॉन्च करने के बाद अब कई और फीचर्स भी जोड़ दिए हैं.

एडिट

मैसेज रिएक्शन को अब कॉपी और एडिट भी किया जा सकता है.

प्राइवेसी सेटिंग्स

यूजर्स की निजता को और पुख्ता बनाने के लिए ऐप की प्राइवेसी में कई नए फीचर्स जोड़ दिए गए हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146