Ghibli Style Image ट्राई किया क्या?

27 Mar 2025

Author: Ritika

ChatGPT ने अपनी नई सर्विस GPT 4o इमेज जनरेटिव को लॉन्च किया है. इसके बाद से Ghibli Style Image सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

ChatGPT

Image Credit: AI

Ghibli स्टाइल इमेज उन तस्वीरों को कहा जाता है, जिसमें AI की मदद से फोटो को कार्टून के किरदार जैसा बना दिया जाता है.

कार्टून

Image Credit: Mufaddal VohraI

जापानी एनीमेशन स्टूडियो के फिल्म मेकर और स्टूडियो के को-मेकर हयाओ मियाजाकी ने Ghibli स्टाइल का स्पेशल एनीमेशन कार्टून तैयार किया है.

Ghibli

Image Credit: Social Media

अगर आप भी अपनी फोटो को किसी कार्टून के किरदार में बदलना चाहते हैं, तो आपको ChatGPT का प्रीमियम वर्जन लेना होगा. इसका लिए 1700 रुपये हर महीने खर्च करना होगा. 

प्रीमियम वर्जन

Image Credit: Mufaddal VohraI

प्रीमियम वर्जन का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स नए आर्ट फीचर से Ghibli Style Image बना सकते हैं.   

आर्ट फीचर

Image Credit: Mufaddal Vohra

सोशल मीडिया पर कई Ghibli Style Image वायरल हो रही है. उन्हीं पर एक नजर दौड़ाते हैं.

सोशल मीडिया 

Image Credit: Social Media

भूल भुलैया में राजपाल यादव के किरदार 'लाल हनुमान' की Ghibli Style Image भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

भूल भुलैया

Image Credit: Social Media

'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में ट्रेन से हाथ निकालते शाहरुख और ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करती काजोल की भी कार्टून फोटो खूब वायरल हो रही है.

काजोल-शाहरुख

Image Credit: Social Media