30 Dec 2024
Author: Suryakant
नताशा स्टेनकोविक ने एल्विश यादव के साथ एक इंस्टाग्राम रील शेयर करके सबका ध्यान खींचा. रील वायरल हो गई और बाद में उन्हें यूट्यूबर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया. उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
Image Credit: Prashant Verma
थाला फॉर अ रिजन मतलब धोनी की जर्सी नंबर 7 को ट्रंप के 7 वोटों के अंतर से जोड़ा गया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई. जिसमें ट्रंप के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी नजर आए.
Image Credit: Prashant Verma
दिलजीत दोसांझ ने लंदन में परफॉर्म करते समय पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को स्टेज पर बुलाकर की तारीफ. जैसे ही हानिया स्टेज से चली गईं, दिलजीत ने उनसे पंजाबी में कहा, 'मैं आपका और आपके काम का फैन हूं'
Image Credit: Prashant Verma
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए.
Image Credit: Prashant Verma
वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है. श्रद्धा कपूर भी स्पाइडर मैन की भूमिका निभाने वाले एंड्रयू गारफील्ड के साथ “पीटर पार्कर और हसीना पार्कर” जैसी जोड़ी बनाती नजर आईं.
Image Credit: Prashant Verma
रजनीकांत की स्टाइल में चाय बनाने से लेकर, रंगीन हेयर स्टाइल वाले डॉली चायवाला, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ चाय की चुस्की लेते नजर आए.
Image Credit: Prashant Verma
Dil-Luminati Tour ने खूब दिल लुभाया मगर असल मजा आया मुंबई में जब हॉलीवुड सिंगर एड शीरन उनके साथ नजर आए. उन्होंने पंजाबी और अंग्रेजी गाने का एक मैशअप परफॉर्म किया.
Image Credit: Prashant Verma
एडल्ड फिल्म अभिनेता जॉनी सिंस और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह एक सेक्सुअल हेल्थ प्रोडक्ट के एड में नजर आए. एक बार नहीं बल्कि दो बार. टीवी सीरियल्स के स्पूफ के अंदाज में बनाए गए इस एड की खूब चर्चा हुई.
Image Credit: Prashant Verma