Date: June 20, 2023

By Suryakant

रोज काम आने वाली
वेबसाइट!

डाउन डिटेक्टर

जब भी आप सुनते हैं कि आज वॉट्सऐप डाउन है, कल फ़ेसबुक की किताब नहीं खुल रही थी, परसों ट्विटर की चिड़िया नहीं उड़ी थी, इस सबका ख्याल रखती है डाउन डिटेक्टर.

सर्विस डाउन अलर्ट

जब भी किसी ऐप या सर्विस की स्क्रीन पर गोला बहुत देर तक राउंड-राउंड चक्कर लगाता दिखने लगे तो अपने इंटरनेट के साथ इस वेबसाइट पर भी नजर मार लीजिए. 

ईमेल हैकिंग

वेबसाइट बताएगी कि फलां वेबसाइट में आपका ईमेल और पासवर्ड कंप्रोमाइज हुआ था. माने कि जब भी किसी ऐप का डेटा हैकर्स के हाथ लगा था तो आपका ईमेल और उस वेबसाइट पर आपका पासवर्ड भी लीक हुआ था.

प्रिन्ट फ़्रेंडली

Control+P प्रेस करके प्रिन्ट देना जितना आसान नजर आता है उतना है नहीं. पेपर साइज का मसला तो हमेशा फंस जाता है.

हर फॉर्मेट में प्रिन्ट

प्रिन्ट फ़्रेंडली वेबसाइट आपके खूब काम आएगी. वेबसाइट वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट या किसी भी अन्य फॉर्मेट के डॉक्यूमेंट्स को प्रिन्ट फॉर्मेट में बदल देता है.

Zamzar

लाख दुखों की एक दवा. मतलब हर फ़ाइल का कनवर्टर. इमेज से पीडीएफ़ बनाओ या फिर MP-4 से MP-3. बस आप फॉर्मेट का नाम सोचिए और वेबसाइट पर उसका ऑप्शन नजर आ जाएगा.

Kiddle

बच्चों का गूगल या बच्चों से जुड़ी जानकारी का गूगल. वेबसाइट बच्चों के स्टडी मटेरियल, तस्वीरें, वीडियो और दूसरे काम के कॉन्टेंट उपलब्ध करवाती है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146