AC से पानी फेंकना नहीं

26 Sep 2024

Author: Manas

आपके घर में AC है तो आपने उससे निकलता पानी ज़रूर देखा होगा

AC का पानी

Image Credit: Google

भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर इससे जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इस पानी को स्टोर करने का तरीका भी बताया है.

Anand Mahindra

Image Credit: Google

इस पानी को गाड़ी धोने, फर्श साफ करने जैसे कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

साफ-सफाई

Image Credit: Google

AC से निकलने वाले पानी को टॉयलेट फ्लश में इस्तेमाल कर कई लीटर पानी की बचत की जा सकती है.

टॉयलेट फ्लश

Image Credit: Google

घरों में लगे कूलिंग टावर और फाउंटेन आदि में इस पानी को इस्तेमाल किया जा सकता है.

फाउंटेन

Image Credit: Google

घरों में इस्तेमाल होने वाले कूलर और प्रेस में इस पानी को इस्तेमाल कर कई लीटर साफ पानी बचाया जा सकता है.

कूलर

Image Credit: Google

आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में बताया कि इस पानी को स्टोर कैसे किया जाए. एसी में एक पाइप लगाकर उससे निकलने वाले पानी को ड्रेनेज में स्टोर कर सकते हैं. 

स्टोरेज

Image Credit: Google