Date: Apr 25, 2023
By Suryakant Mishra
Vivo X90 सीरीज देगा भारत में दस्तक
Vivo x90 और Vivo x90 Pro
कैमरे के लिए अलग पहचान रखने VIVO ने X90 सीरीज को पिछले साल नवंबर में चीन के मार्केट में लॉन्च किया था.
Pic Courtesy: vivo
चीन में तीन मॉडल
Vivo की X90 सीरीज के तीन मॉडल हैं लेकिन इंडिया में Vivo X90, Vivo X90 Pro ही उपलब्ध होंगे.
Pic Courtesy: vivo
फ्लैगशिप कीमत
भारत में इनकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. दावा किया जा रहा है कि दाम 71,600 रुपये से 96,800 रुपये के बीच हो सकता है.
vid Courtesy: vivo
दो रंगों में
Vivo X90 ब्रीज ब्लू और एस्ट्रॉयड ब्लैक रंगों में मिलेगा तो X90 Pro को लीजेंड ब्लैक रंग में खरीदा जा सकेगा.
Pic Courtesy: vivo
लेटेस्ट एंड्रॉयड
Vivo X90 और X90 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर चलते हैं.
Pic Courtesy: vivo
फुल एचडी स्क्रीन
Vivo X90 और Vivo X90 Pro में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
Pic Courtesy: vivo
तीन कैमरे
Vivo X90 की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है.
Pic Courtesy: vivo
फास्ट चार्जिंग
Vivo X90 में 4,810 एमएएच बैटरी और प्रो वेरिएंट में 4,870 एमएएच बैटरी दी गई है, 120 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ.
Pic Courtesy: vivo
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना