06 Dec 2024
Author: Suryakant
वीवो अपनी X200 Series को इंडिया में 12 दिसंबर को लांच कर रहा है. कंपनी X200 और X200 प्रो स्मार्टफोन बाज़ार में उतारेगी.
Image Credit: Vivo
नए स्मार्टफोन 200MP ZEISS APO Telephoto Camera और 135mm पोर्ट्रेट फोकल लेंथ के साथ आने वाले हैं.
Image Credit: Vivo
MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस इस सीरिज के स्मार्टफोन में सॉलिड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा.
Image Credit: Vivo
लैंडस्कैप फोटोग्राफी करने वालों के लिए फ़ोन में Super Landscape Mode मिलने वाला है.
Image Credit: Vivo
महीन से महीन डिटेल्स को कैप्चर करने के लिए Telephoto Macro lens और and AI ऑटो फोकस का भी प्रबंध है.
Image Credit: Vivo
नाइट फोटोग्राफी के मुरीदों के लिए वीवो का जाना-पहचाना Nightscape Mode भी फ़ोन में मिलने वाला है.
Image Credit: Vivo
X200 Pro में 90W फ्लेश चार्ज के साथ 30W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. X200 में 90W फ्लेश चार्ज का जुगाड़ है.
Image Credit: Vivo
फ़ोन एंड्राइड 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर रन होने वाले हैं.
Image Credit: Vivo