iQOO और Vivo की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर

23 Dec 2024

Author: Suryakant

Christmas और New Year बस कुछ दिन दूर हैं. ऐसे में अगर आपको गिफ्ट ऑप्शन चाहिए तो फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक मुफीद ऑप्शन है. मसलन iQOO 13 जो हाल ही में लांच हुआ है.  

iQOO 13

Image Credit: Iqoo

iQOO स्मार्टफोन अपनी गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं लेकिन 13 की सबसे बड़ी खूबी इसका प्रोसेसर है. फोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने वाला सबसे किफायती फोन है. 

Snapdragon चिपसेट

Image Credit: Iqoo

iQOO 13 का 12 जीबी रैम और 256 जीबी वाला बेस मॉडल ₹54,999 का है. 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वैरियंट ₹59,999 में उपलब्ध है. फोन Amazon और कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है. 

कीमत और वैरियंट

Image Credit: Iqoo

खिचक-खिचक करने के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX  सेंसर और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलेगा. कंपनी 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट भी देने वाली है. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: Iqoo

वीवो के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप को कैमरा किंग कहा जा सकता है. मेगापिक्सल का गेम अलग रखें तो भी फोन कमाल फोटो क्लिक करता है स्पेशली पोर्ट्रैट शॉट्स.  

vivo x200 सीरिज

Image Credit: vivo

vivo x200 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल का दाम ₹65,999 है. vivo x200 Pro के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वैरियंट का दाम ₹94,999 है. 

कीमत और वैरियंट

Image Credit: vivo

vivo x200 सीरिज में Semi-Solid स्टेट बैटरी मिलने वाली है. माने लद्दाख की माइनस वाली ठंड में आपके हाथ भले फ्रीज हो जाएं, फोन चल्लू रहेगा. 

Semi-Solid स्टेट बैटरी

Image Credit: vivo

vivo x200 सीरिज के दोनों मॉडल में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलेगा. 

MediaTek चिपसेट

Image Credit: vivo