Vivo V40 के बड़े भइया Vivo V50 की भारतीय बाजार में इंट्री 

17 Feb 2025

Author: Suryakant

वीवो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V50 को लॉन्च किया है. फोन सिर्फ 6 महीने पहले मार्केट में आए Vivo V40 का अगला वर्जन है.  

Vivo V50 लॉन्च 

Image Credit: vivo

Vivo V50 का 128 जीबी वाला बेस मॉडल 34,999 रुपये में उपलब्ध होगा. 256GB मॉडल के लिए 36,999 रुपये अदा करने होंगे. फोन के प्री-ऑर्डर स्टार्ट हो चुके हैं. 

कीमत और उपलब्धता

Image Credit: roobina mongia

Vivo V50 में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट लगा हुआ है, जो Vivo V40 में भी फिट था. चिपसेट के मामले में कोई अपग्रेड नहीं है. 

पुराना चिपसेट

Image Credit: vivo

खिचक-खिचक करने के लिए डिवाइस में 50 मेगापिक्सल वाले दो सेंसर मिलने वाले हैं. मतलब यहां भी वही पुराना राग. हालांकि कंपनी के मुताबिक नए स्मार्टफोन में नया सेंसर लगा हुआ है. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: stufflistings

फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

डिस्प्ले

Image Credit: Ben Geskin

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर रख लीजिए. 

सेल्फी शूटर 

Image Credit: stufflistings

फोन में 6,000mAh की बैटरी लगी है जो 90W चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस में ग्लास बैक पैनल मिलने वाला है.  

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: vivo

Vivo V50 में कई सारे फीचर्स जैसे Circle to Search, AI Transcript, AI Live Call Translation मिलने वाले हैं. धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग का भी इंतजाम है.

AI फीचर्स 

Image Credit: vivo