25 Sep 2024
Author: Suryakant
वीवो ने V सीरीज पोर्टफोलियो में एक नया स्मार्टफोन Vivo V40e 5G जोड़ा है. फोन मिडरेंज सेगमेंट को ध्यान रखकर लॉन्च किया गया है.
Image Credit: vivo
फोन का फिंगरप्रिंट Wet Touch तकनीक के साथ आता है. मतलब अगर आपके हाथ गीले हैं तो पीछे के जेब में पोंछने की जरूरत नहीं. गीली उंगली से भी काम बन जाएगा.
Image Credit: vivo
Vivo V40e 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर लगा हुआ है. फोन 2 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
Image Credit: vivo
फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल का दाम 28,999 रुपये है. 256 जीबी वाले टॉप मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है.
Image Credit: vivo
Vivo V40e 5G में 6.77 इंच फुल एचडी प्लस Amoled डिस्प्ले है. फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ HDR 10 प्लस भी सपोर्ट करता है.
Image Credit: vivo
Vivo V40e 5G में 5500 mAh बैटरी लगी हुई है जो 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Image Credit: vivo
फोन के पीछू तरफ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर मिलेगा. फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
Image Credit: vivo
हैंडसेट को मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज रंग में खरीदा जा सकता है.
Image Credit: vivo