02 May 2024
Credit: Suryakant
Vivo ने प्रीमियम मिडरेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन V30e लॉन्च किया है.
Credit: Suryakant
V30e में 6.78 इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन मिलती है. स्क्रीन पर पहले से ही प्रोटेक्शन फिल्म लगी हुई है. इसके साथ बॉक्स में चार्जर और बैक कवर भी मिलता है.
Credit: Suryakant
स्नैप ड्रेगन 6 Gen 1 चिपसेट से लैस V30e में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज वैरियंट के ऑप्शन मिलते हैं.
Credit: Suryakant
V30e के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का दाम 27999 रुपये है तो 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट के लिए 29999 रुपये चुकाना होंगे.
Credit: Suryakant
फोटोग्राफी के लिए V30e में पीछू की तरफ सोनी सेंसर्स लगे हुए हैं. मेन शूटर 50 मेगापिक्सल का है जो ऑटो फोकस के साथ आता है. 8 मेगापिक्सल वाला वाइड एंगल लेंस भी मिलता है.
Credit: Suryakant
हालांकि फोन का डिजाइन बहुत पतला है फिर भी इसमें 5500 mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है. 44 वॉट फास्ट चार्जिंग का भी प्रबंध है.
Credit: Suryakant
फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch 14 पर रन करता है. कंपनी तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है.
Credit: Suryakant
धूल और पानी से बचाने के लिए V30e को IP64 रेटिंग मिली हुई है. फोन को Silk Blue और Velvet Red रंग में खरीदा जा सकता है.
Credit: Suryakant