भारत में कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन

05 Mar 2025

Author: Suryakant

चायनीज स्मार्टफोन मेकर्स Vivo ने बजट सेगमेंट पोर्टफोलियो में  Vivo T4x 5G जोड़ा है. डिवाइस पिछले साल के  Vivo T3x 5G का सक्सेसर है.

Vivo T4x 5G

Image Credit: vivo

Vivo T4x 5G के बेस मॉडल की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है. 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल का दाम 16,999 रुपये है.

कीमत 

Image Credit: vivo

Vivo T4x 5G में Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट लगा हुआ है. धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP64 रेटिंग भी दी गई है.

Mediatek चिपसेट

Image Credit: vivo

स्मार्टफोन में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1050 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. 

एलसीडी डिस्प्ले

Image Credit: vivo

डिवाइस Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है.

Android 15

Image Credit: vivo

खिचक-खिचक करने के लिए फोन के पीछू तरफ डुअल कैमरा सेटअप है. इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: vivo

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल शूटर दिया गया है. 

सेल्फी शूटर 

Image Credit: vivo

स्मार्टफोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: vivo