17 Apr 2024
Credit: Suryakant
Vivo ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo T3X 5G लॉन्च किया है. कंपनी ने पिछले महीने ही Vivo T3 को भी भारतीय बाजार में उतारा था.
Credit: Vivo
Vivo T3X 5G की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है. यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल का दाम है.
Credit: Vivo
T3X 5G में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर लगा हुआ है.
Credit: Vivo
Vivo T3X 5G फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिस पर Funtouch OS 14 यूजर इंटरफ़ेस मिलता है.
Credit: Vivo
Vivo T3X 5G में 6.72 इंच का फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन की पीक ब्राइटनैस 1000 निट्स है.
Credit: Vivo
Vivo T3X में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है.
Credit: Vivo
Vivo T3X 5G में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. चार्ज करने के लिए बॉक्स में 44 वॉट का चार्जर भी मिलता है.
Credit: Vivo
Vivo T3X Crimson Bliss और Celestial Green कलर में 24 अप्रेल से कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Credit: Vivo