13 Sep 2024
Author: Suryakant
Vivo ने अपने प्रीमियम मिडरेंज स्मार्टफोन T3 Ultra को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. डिवाइस की सेल 19 सिंतबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर स्टार्ट होगी.
Image Credit: vivo
Vivo T3 Ultra के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल का दाम ₹31999 है. 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला वैरियंट ₹35999 में उपलब्ध होगा.
Image Credit: vivo
स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड Amoled डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है.
Image Credit: vivo
खिचक-खिचक करने के लिए स्मार्टफोन के पीछू तरफ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX921 शूटर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है.
Image Credit: vivo
पंच होल डिस्प्ले के अंदर सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए वीवो T3 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मिलने वाला है.
Image Credit: vivo
परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट लगा हुआ है. फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS पर काम करता है.
Image Credit: vivo
पॉवर बैकअप के लिए वीवो T3 अल्ट्रा में 5500mAh बैटरी लगी है जो 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Image Credit: vivo
स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन लूनार ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन में उपलब्ध होगा.
Image Credit: vivo