5 Dec 2024
Author: Suryakant
स्मार्टफोन मेकर वीवो ने स्मार्टफोन की वजह से पेरेंट्स और बच्चों के रिश्ते पर पड़ने वाले असर पर एक रिपोर्ट बनाई है.
Image Credit: Vivo
रिपोर्ट के मुताबिक 76 फीसदी पेरेंट्स बिना फोन के रह ही नहीं सकते. 57 फीसदी सुबह उठकर पहले फोन में घुसते हैं फिर बच्चों से मुखातिब होते हैं.
Image Credit: Vivo
बच्चे भी कोई पीछे नहीं. 71 फीसदी बच्चों का मानना है कि वो फोन पर पूरी तरह से निर्भर हैं. 64 फीसदी को स्मार्टफोन की लत लग चुकी है.
Image Credit: Vivo
पेरेंट्स दिन भर में 5.5 घंटे फोन में गुजार रहे तो बच्चे भी 4.5 घंटे फोन से चिपके रहते हैं. अगर इन घंटों को दिन में बदल दें तो साल के दो महीने तो फोन के साथ निकल गए.
Image Credit: Vivo
जाहिर है इस लत का असर दोनों के आपसी रिश्तों पर पड़ा है. 73 फीसदी पेरेंट्स और 69 फीसदी बच्चे फोन को उनके बीच में दूरी का कारण मानते हैं.
Image Credit: Vivo
84 फीसदी पेरेंट्स और 76 फीसदी बच्चे ये मानते हैं कि अगर फोन स्विच ऑफ कर दिया जाए तो उनके दरमियान एक गहरा कनेक्शन बनता है.
Image Credit: Vivo
दोनों ही इस बात से सहमत हैं कि फोन उनसे या वो फोन से गोंद जैसे चिपके हैं. यहां तक कि छुट्टियों में, परिवार के साथ रहते हुए भी 65 फीसदी पेरेंट्स और 56 फीसदी बच्चे फोन का साथ नहीं छोड़ते.
Image Credit: Vivo
रिपोर्ट में कई गंभीर बातों को बताया गया है मगर सार यही है कि अगर मौका मिले तो फोन को स्विच ऑफ करो. फिर अपनों के साथ गप्पे मारो या कुत्ते घुमाने निकल जाओ.
Image Credit: Vivo