BlueVolt तकनीक वाला Vivo Y39

27 Mar 2025

Author: Ritika

चायनीज स्मार्टफोन मेकर vivo ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन  Vivo Y39 लॉन्च किया है.

Vivo Y39

Image Credit: Vivo

फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 256GB वेरिएंट का दाम 18,999 रुपये है. 

कीमत

Image Credit: Vivo

Vivo Y39 5G में 6.68 इंच का डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

डिस्प्ले 

Image Credit: Vivo

खिचक-खिचक करने के लिए पीछू की तरफ  Sony 50MP कैमरा मिलता है तो साथ में 2MP के पोर्ट्रेट कैमरे का भी प्रबंध है.

कैमरा असेंबली

Image Credit: Vivo

सेल्फ़ी और रील के लिए फोन में 8MP का फ्रन्ट शूटर लगा है. AI नाइट मोड + AI फोटो एन्हांस + AI इरेजर टूल्स भी रख लीजिए. 

सेल्फ़ी शूटर

Image Credit: Vivo

फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो 44W FlashCharge सपोर्ट करती है.

बैटरी और चार्जिंग 

Image Credit: Vivo

डायनामिक लाइटिंग इफेक्ट इस फोन को  Lotus Purple और Ocean Blue कलर में खरीदा जा सकता है. 

कलर ऑप्शन्स

Image Credit: Vivo

एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच भी यूजर्स को मिलने वाले हैं. 

Funtouch OS

Image Credit: Vivo