सबसे बेहतरीन फोल्डेबल फोन अब Lunar White कलर में 

26 Sep 2024

Author: Suryakant

vivo X Fold3 Pro अब भारतीय बाजार में एक और कलर में उपलब्ध होगा. कंपनी ने कुछ महीने पहले इसका Celestial Black वर्जन लॉन्च किया था. अब इसका Lunar White वर्जन भी बाजार में उतारा गया है. 

Lunar White

Image Credit: vivo

vivo X Fold 3 Pro में अनफोल्ड होने पर फोन में 8.03 इंच डिस्प्ले, तो वहीं फोल्ड होने पर 6.53 इंच की स्क्रीन मिलती है.

AMOLED डिस्प्ले

Image Credit: vivo

236g वजन के साथ X Fold 3 Pro मार्केट में उपलब्ध सबसे हल्का फोल्ड है. 4500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ इसका डिस्प्ले भी अपने सेगमेंट में सबसे चमकदार है. 

लाइटवेट फोल्ड

Image Credit: vivo

फ्लैगशिप डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है. एक तरफ इंस्टा पर रील शर्र-शर्र करो और दूसरी तरफ Lallantop ऐप पर खबरें पढ़ते आराम से मल्टीटास्किंग होती है. 

फ्लैगशिप प्रोसेसर

Image Credit: vivo

फोन में Zeiss की कैमरा असेंबली लगी हुई है. वीवो का ये फोल्डेबल फोन 4K सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है. 

Zeiss कैमरा असेंबली

Image Credit: vivo

16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाले Vivo X Fold 3 Pro की कीमत 1 लाख 59,999 रुपये है. फोन 26 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है.

वैरिएंट और कीमत

Image Credit: vivo

5700 mAh की बैटरी और जो 100 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट करती है. 120 वॉट का चार्जर बॉक्स में ही आता है जो फोन के साथ लैपटॉप भी चार्ज करता है.

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: vivo

कंपनी का दावा है कि 12 सालों तक अगर कोई व्यक्ति हर दिन भी इस फोन को 100 फोल्ड-अनफोल्ड करेगा तो भी इस फोन का कुछ नहीं बिगड़ेगा.

अनफोल्ड गेम

Image Credit: vivo