ADAS सपोर्ट वाला डैश कैम 

08 Mar 2025

Author: Suryakant

डैश कैम अब लग्जरी और फैशन नहीं है बल्कि कार की एक जरूरी एक्सेसरीज बन चुके हैं. बीमा क्लेम से लेकर दुर्घटना में इसका फुटेज बहुत मददगार साबित होता है.

डैश कैम

Image Credit: Uno Minda

मार्केट में भतेरे ऑप्शन उपलब्ध हैं. उसी में से एक है Uno Minda Car Full HD फ्रंट डैश कैमरा. 

Uno Minda डैश कैम 

Image Credit: Uno Minda

170 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आने वाले इस डैश कैम की अमेजॉन पर कीमत 4,500 रुपये है. कंपनी की वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्ट है मगर तस्वीरें नहीं दिखती. आउट ऑफ स्टॉक भी बताता है. 

कीमत और उपलब्धता

Image Credit: Uno Minda

डैश कैम की मेटल बिल्ड क्वालिटी अच्छी है. रिकॉर्डिंग के लिए 1080P का सपोर्ट है मगर मेमोरी कार्ड अलग से खरीदना पड़ता है. Loop Recording भी मिलती है. 

1080P वीडियो रिकॉर्डिंग

Image Credit: Uno Minda

डैश कैम में ADAS के साथ lane departure warning का फीचर मिलता है. आगे चल रहे वाहन की दूरी के बारे में ही घंटी बजती है तो वाहन के पास आने का अलर्ट भी मिलता है.

ADAS सपोर्ट 

Image Credit: Uno Minda

डैश कैम सिर्फ एंड्रॉयड स्क्रीन के साथ ही काम करता है. मतलब अगर कार में कंपनी की तरफ से बिना एंड्रॉयड सपोर्ट वाली स्क्रीन फिट होकर आई है तो गरारी फंस जाएगी. 

एंड्रॉयड सपोर्ट 

Image Credit: Uno Minda

डैश कैम को कार में फिक्स करना काफी जटिल और उबाऊ है. एंड्रॉयड फाइल में जाकर फ्लैश मेमोरी ऐप से प्रोसेस पूरी करना पड़ती है.   

फ्लैश मेमोरी इंस्टालेशन

Image Credit: Uno Minda

मॉडर्म डैश कैम के जैसे किसी ऐप का सपोर्ट नहीं होना भी खलता है. हां, अगर आपकी कार में एंड्रॉयड स्क्रीन 'बेकार' पड़ी है तो ये प्रोडक्ट मुफीद रहेगा. 

ऐप सपोर्ट नहीं

Image Credit: Uno Minda