Date: Sep 29, 2023
By Suryakant
Ulefone Armor 24 को जान दिमाग झन्ना जाएगा
यूलेफोन
Ulefone ने ‘Ulefone Armor 24’ स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 22,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जो कि इमरजेंसी लाइट के तौर पर काम कर सकती है.
Courtesy: Ulefone
कीमत
नया यूलेफोन स्मार्टफोन रग्ड और लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है. भारतीय मुद्रा में इसका दाम 34,401 रुपये है.
Courtesy: Ulefone
फीचर्स
Ulefone एक चाइनीज कंपनी है जो रग्ड मोबाइल फोन बनाती है. रग्ड मतलब ऐसे फोन जो मुश्किल से मुश्किल कंडीशन में काम कर सकते हैं. रग्ड मतलब रगड़ के इस्तेमाल करो टाइप.
Courtesy: Ulefone
डिस्प्ले
Ulefone Armor 24 में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है.
Courtesy: Ulefone
प्रोसेसर
स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है और ये एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Courtesy: Ulefone
आईपी रेटिंग
आईपी X8 रेटिंग वाले इस फोन में का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में 24 जीबी रैम्म्म्म्म्म... और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.
Courtesy: Ulefone
बैटरी
फोन की 22,000mAh की बैटरी 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी के मुताबिक बैटरी 7 दिनों तक की पावर प्रदान करती है.
Courtesy: Ulefone
बीम लाइट
फोन में एक साइड बटन भी है, जिसका इस्तेमाल तीन लेवल पर रियर लैंप की ब्राइटनेस को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है.
Courtesy: Ulefone
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना