07 Mar 2025
Author: Ritika
Uber का इस्तेमाल करते हैं मगर अपने पालतू जानवर को नहीं बिठा पाते. अब चिंता नक्को जी क्योंकि Uber Pet सर्विस आ गई है. इस सर्विस की मदद से आप अपने पालतू जानवर के साथ आराम से सफर कर सकेंगे.
Image Credit: Pexels
पिछले साल बेंगलुरु में इस सर्विस को सबसे पहले शुरू किया गया था. अब Uber ने इस सर्विस को मुंबई और दिल्ली में लॉन्च किया है.
Image Credit: Pexels
Uber Pet में ट्रेवल करने के लिए दो ऑप्शन दिए जाएंगे. 'ऑन-डिमांड' और 'रिजर्व'. ऑन-डिमांड में आप तुरंत कैब बुक कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
'रिजर्व' ऑप्शन में आप कहीं जाने से पहले से कैब बुक कर सकते हैं. इस राइड की वजह से आपको अपने पेट्स को अकेला घर पर नहीं छोड़ना पड़ेगा.
Image Credit: Pexels
साथ ही Uber ने पालतू जानवरों की देखभाल करने वाले ब्रांड Heads Up for Tails (HUFT) से भी हाथ मिलाया है.
Image Credit: Pexels
Uber Pet rides का इस्तेमाल करने वाले मालिकों को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में HUFT स्टोर और स्पा में डिस्काउंट भी मिलेगा.
Image Credit: Pexels
इसके अलावा आप इस राइड से अपने पालतू जानवर को पार्क, वेटरनरी (पशु चिकित्सक) या अन्य किसी यात्रा पर लेकर जा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
टैक्सी में हाइजीन का खास ध्यान रखा जाएगा. हर राइड के बाद कैब की डीप क्लीनिंग की जाएगी. कैब ड्राइवर भी Pet फ्रेंडली और ट्रेंड होंगे.
Image Credit: Pexels