'Uber for teens' इंडिया में 

03 Apr 2025

Author: Ritika

Uber ने इंडिया में अपनी Uber for Teens सर्विस को लॉन्च किया है.

Uber

Image Credit: Pexels

कुछ समय पहले Uber ने भारत के कुछ शहरों में Uber Pet की सुविधा लॉन्च की थी, जिससे लोग अपने पेट के साथ कैब में सफर कर सकते हैं.

Uber Pet

Image Credit: Pexels

अब Uber टीनएजर्स के लिए स्पेशल सर्विस लाया है. Uber for teens को 13 से 17 साल की उम्र के टीनएजर्स के हिसाब से बनाया गया है.

Uber for teens

Image Credit: Pexels

इस सर्विस को देश के 37 शहरों में लॉन्च किया गया है. जिसमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ शामिल हैं.

37 शहर

Image Credit: Pexels

Uber for teens की पहल युवाओं को सेफ रखना और उन्हें भरोसेमंद ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन देना है. इस सर्विस  को कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ लाया गया है.

सेफ-भरोसेमंद

Image Credit: Pexels

टीनएजर्स के लिए बनी इस सर्विस में GPS ट्रैकिंग, रीयल-टाइम राइड ट्रैकिंग और इन-ऐप इमरजेंसी बटन भी दिया गया है. यहां तक की पैरेंट्स अपने बच्चों की निगरानी भी रख सकते हैं.

GPS ट्रैकिंग

Image Credit: Pexels

पेरेंट्स एक teens अकाउंट बना सकते हैं. ये उन्हें अपने बच्चों की बुक की कैब को अप्रूव करने, रीयल-टाइम में उनकी सवारी को ट्रैक करने की परमिशन देता है.

रीयल-टाइम

Image Credit: Pexels

इसके लिए पेरेंट्स को अपना Uber अकाउंट बच्चों के Uber अकाउंट से जोड़ना होगा. अकाउंट सेटअप होने के बाद टीन्स अपनी राइड बुक कर सकते हैं. इससे पेरेंट्स को भी ट्रिप का नोटिफिकेशन आएगा. 

अकाउंट

Image Credit: Pexels