जुपिटर 110 का अपडेटेड वर्जन 

23 Aug 2024

Author: Suryakant 

TVS मोटर्स ने भारतीय बाजार में जुपिटर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर के लॉन्च के 11 साल के बाद एक साथ इतने अपडेट किए हैं. 

न्यू जनरेशन इंजन

Video Credit: TVS

स्कूटर 4 वैरिएंट और 6 नए कलर ऑप्शन के साथ सड़कों पर दौड़ेगा. कंपनी ने शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपये रखी है. 

वैरिएंट और कीमत

Video Credit: TVS

स्कूटर में मेटियोर रेड ग्लॉस, टाइटेनियम ग्रे मैट, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस, गैलेक्टिक कॉपर मैट और डॉन ब्लू मैट कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं. 

कलर ऑप्शन

Video Credit: TVS

टीवीएस ने नए जूपिटर में एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 113.3cc का न्यू जनरेशन सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक दो वॉल्व इंजन लगाया है.

सिंगल सिलेंडर इंजन 

Video Credit: TVS

स्कूटर  5,000rpm पर 7.91hp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 9.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इलेक्ट्रिक असिस्ट और माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक की वजह से पीक पावर 8hp तक बढ़ जाती है.

इलेक्ट्रिक असिस्ट

Video Credit: TVS

82kmph टॉप स्पीड वाले जूपिटर में ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक पर खास ध्यान दिया है, इससे स्कूटर पर आसानी से खरोंच नहीं आते हैं. 

टॉप स्पीड

Video Credit: TVS

स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, फ्रंट एप्रिन पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी लाइट बार और हेजार्ड लैंप जैसे एडवांस्ड अपडेट मिलने वाले हैं.

एलईडी हेडलैंप

Video Credit: TVS

जुपिटर फेसलिफ्ट में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप जैसे फीचर भी जोड़े गए हैं. 

इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल

Image Credit: TVS