8 Dec 2024
Author: Shivangi
यूट्यूब पर लोगों की निर्भरता काफी बढ़ गई है. कुछ भी खरीदना हो, कोई गाना सुनना हो या फिर कोई भी जानकारी चाहिए हो. लोग झट से यूट्यूब पर वीडियो देखने लगते हैं.
Image Credit: Pexels
भारत में कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल हैं, जो सबसे ज्यादा फेमस हैं. वहीं इनके सब्सक्राइबर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है.
Image Credit: Pexels
'टी-सीरीज' यूट्यूब चैनल के 28 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. इस चैनल पर व्यूज लगभग 265 अरब हैं. वहीं इसपर कुल 22 हजार वीडियो हैं.
Image Credit: Google
सोनी एंटरटेनमेंट पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 18 करोड़ है. व्यूज 169 अरब हैं. वहीं, वीडियो की कुल संख्या 147 हजार है.
Image Credit: Google
जी म्यूजिक पर टोटल 12 हजार वीडियो हैं. जिसके व्यूज कुल 69.10 अरब हैं. इस चैनल पर लगभग 11 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
Image Credit: Google
'सोनी सब' के यूट्यूब चैनल पर 9.74 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, इस चैनल पर कुल वीडियो 93 हजार हैं. जिसके व्यूज लगभग 119.33 अरब हैं.
Image Credit: Google
'कलर्स टीवी' पर टोटल सब्सक्राइबर्स 7.74 करोड़ हैं. इसके अलावा इस चैनल पर कुल वीडियो की संख्या 1.7 लाख है. वही इस चैनल का टोटल व्यूज 73.93 अरब हैं.
Image Credit: Google
'टी-सीरीज' भक्ति चैनल पर 7.24 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. चैनल पर कुल 29 हजार वीडियो हैं. जिसके व्यूज लगभग 35.24 अरब हैं.
Image Credit: Google